Belly Massage for Belly Fat

Belly Massage to Reduce Belly Fat at Home Without Exercise : पेट की मसाज घटाएगी पेट

आज मैं आपको belly massage बताने वाली हूँ आपके stomach को tight करने के लिए, belly fat को खत्म करने के लिए। आपने देखा होगा कि जो नवजात शिशु होते है हम उनके जन्म के कुछ दिनों के बाद उनकी massage करना शुरू कर देते है और आपने देखा होगा की जब वे एक साल के या दो साल के हो जाते है तब उनकी skin एकदम tight और चमकदार हो जाती है, skin के अंदर नई जान आ जाती है।

Belly Massage से क्या होता है ? 

Massage से skin की मजबूती बढ़ती है इसके साथ ही जो skin की tightness है वो बढ़ने लगती है और skin के अंदर नई जान जाती है। Massage करने से blood का circulation improve होता है। 

Massage बहुत पहले से जो मानव जाती की एक technique रही है skin को सुंदर और चमकदार बनाती है और skin के अंदर कई तरह की जो बीमारियाँ आती है उनको खत्म करती है। 

आपने देखा होगा कि जब किसी lady को बच्चा होता है तो महीने, दो महीने या तीन महीने के लिए lady को proper massage दी जाती है वह इसलिए कि जो skin उनकी खराब हो चुकी है, dull हो चुकी है उसको tight कर सके और चमकदार बना सके।

 तो क्यों ना ऐसा हो कि हम proper अपनी पेट की skin की massage करें ताकि हम fat को खत्म कर सके और blood का circulation improve कर सके और साथ ही जो skin हमारी बच्चे होने के बाद लटक जाती है उसे हम tight कर सके तो आज मैं आपको massage बताने जा रही हूँ उसके steps को आपको अच्छे से follow करना है।

इस Massage को दिन में आप दो time भी कर सकते है ( सुबह खाना खाने से पहले और रात को खाना खाने के दो या ढाई घंटे बाद ) 

First step : 

belly massage

सबसे पहले आपको कोई भी oil ले लेना है उसे अच्छे से हाथों के ऊपर रखना है। Oil को हथेलियों के बीच में रखकर रगड़ना है तो उसके बाद आप अपना जो belly area है उसको थोड़ा सा tight करेंगे loose नहीं छोड़ेंगे। अब आपको पहले ऊपर से नीचे की तरफ अपनी उँगलियों से massage करते हुए जाना है, हल्का pressure भी लगाना है और बहुत ज्याद pressure भी नहीं देना है, बहुत ज्यादा हल्का भी नहीं रखना है।कम से कम 30 seconds के लिए आपको यह करना है। 

Second step :

belly massage

अब आपको थोड़ा सा अपने हाथों को रगड़ना है, उसके बाद आपका जो right hand है, उसकी side से आपको नीचे से ऊपर की तरफ जाना है और जहाँ आपका नाभि है उसके around आपको अपने हाथों को घुमाना है। पूरा पेट आपका cover हो जाए इस चीज़ का ध्यान रखना है हल्का प्रेशर देते हुए कम से कम 20 times clock wise direction में आपको ये करना है। यह आपको 30 seconds के लिए करना है।

Third step : 

belly massage आपको फिर से अपनी उँगलियों को थोड़ा सा गर्म करना है और आपकी जो belly है उसके ऊपर आपको हाथों को ऊपर नीचे करते हुए मसाज करना है। यह कम से कम 30 seconds के लिए करते रहें।

यह मसाज करने से कुछ ही दिनों में आपको बहुत अच्छे result दिखेंगे। आपकी Skin चमकदार और एकदम tight दिखने लगेगी।

Fourth step : 

belly massage सबसे पहले आपको हाथों पर तेल लगाकर रगड़ना है।फिर अपने हाथों को ऊपर नीचे रखते हुए ( जिस तरह फ़ोटो में दर्शाया गया है ) massage करनी है। यह massage 30 seconds तक करनी है।  

Fifth step : 

belly massageइस step में आपको हाथों की मुट्ठी बनाकर up and down position में massage करनी है। हाथों को ऊपर नहीं उठाना है, नीचे से ऊपरऊपर से नीचे करते रहना है। पुरी belly को कवर करना है। यह कम से कम twenty times या फिर 30 seconds तक करना है।  

Sixth step : 

belly massageअब आपको अपनी skin को हल्का हल्का सा पकड़ना है और ऊपर से नीचे करते जाना है। इस तरीके से कम से कम ten times करना है। 

Seventh step : 

belly massageअब आप अपने दोनों हाथों को belly area के सबसे ऊपर वाले हिस्से में रखेंगे और side में से नीचे की तरफ़ massage करना शुरू करेंगे। इस तरह पुरा belly area हम cover कर लेंगे।  इस तरह 30 seconds तक करना है। 

Eighth step :  

belly massage दोनों हाथों को एक साथ नीचे ले जाएँगे और फिर आप अपनी हथेलियों को फिरसे गरम करेंगे और last में पूरे belly area पे आप अपने हाथों को घुमाएँगे। ऐसे 30 seconds तक करना है। जो आपकी veins है उनको बिलकुल relax करना है muscles को relax करना है, इस process से आपका पूरा पेट बिलकुल relax हो जाएगा। उसके पाँच minute बाद आप rest करें।

तो friends ये सभी massage अगर आप दिन में दो time करते है और उसके साथ में exercise भी करते है, सही diet लेते है तो आपकी कैसी भी loose skin हो, कैसी भी आपकी पेट की skin अच्छी ना दिखती हो वो भी चमकदार हो जाएगी और एकदम tight होनी शुरू हो जाएगी।

तो आप सभी को blog कैसा लगा ? आशा करती हूँ यह आपके लिए सहायक सिद्ध हुआ होगा। अगर आपको ये blog पसंद आया है तो इसे share करना ना भूले।

for more health topics, check our other blogs.

Feel free to Whatsapp

====My Social Media Links====

👉 Instagram    👉 Facebook   👉 Suman healthcity youtube

Comments 2

  1. Govind
    November 16, 2021

    Suman ji sadar pranam🙏🙏
    Face k liye kuch exercise and diet plan batye
    Kafi samye se problem h
    Face ko badana h palta h ji

    1. November 16, 2021

      jaldi hi uska blog and video aayegi.

Write a comment